रिपोटर-अरुण विकास पाठक
फर्रुखाबाद
अमृतपुर। क्षेत्र के गांव दौलतपुर में बुधवार शाम जिलाधिकारी ने चौपाल लगाकर समस्याएं सुनीं। निरीक्षण के दौरान अपात्रों के प्रधानमंत्री आवास बने मिलने पर रिकवरी कराने के आदेश दिए हैं। वहीं शौचालयों का घटिया निर्माण देख बीडीओ को निवर्तमान प्रधान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए।
राजेपुर विकास खंड के गांव दौलतपुर चकई में जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने चौपाल लगाकर समस्याएं सुनीं। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। इसके बाद गांव का निरीक्षण किया तो जगह-जगह गंदगी मिली। बानो पत्नी गुडडू का प्रधानमंत्री आवास अपूर्ण था। उसमें जानवर बंधे मिले।यह देख डीएम का पारा चढ़ गया। बानो का मकान पक्का बना होने पर जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास की धनराशि की रिकवरी कराने के आदेश दिए। इसके साथ ही एसडीएम बृजेंद्र कुमार को आवासों की जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
शौचालय देखे तो गड्ढे गायब थे, सिर्फ दीवार ही खड़ी थी। दरवाजे भी घटिया मिले। अन्य विकास कार्य भी संतोषजनक नहीं पाए गए। इससे नाराज जिलाधिकारी ने बीडीओ को निवर्तमान प्रधान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने और विकास कार्यों की रेंडम जांच कराने के आदेश दिए। इसके बाद स्वास्थ्य उपकेंद्र देखा। सामुदायिक शौचालय के निर्माण में बालू का इस्तेमाल होने पर फटकार लगाते हुए कहा मौरंग का उपयोग किया जाए।
डीएम के पूछने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि बच्चों की खाद्य सामग्री पॉलिथीन में पैक कर दी है। डीएम ने डीपीओ भारत प्रसाद को पॉलिथीन का प्रयोग न करने के निर्देश दिए। मोहल्ला क्लास की जानकारी पर डीएम ने ग्रामीणों से पूछताछ की तो पोल खुल गई। इस पर शिक्षकों को जमकर फटकार लगाई।