अरुण विकास पाठक की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद– सरदार भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के शहीदी दिवस पर मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 55 लोगों ने रक्तदान कर समाजसेवा के कार्य में भागीदारी की।
डॉ. राममनोहर लोहिया पुरुष अस्पताल के ब्लड बैंक में लगे शिविर का शुभारंभ एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष कुमार सिंह ने मां गायत्री का पूजन करके किया। तीनों महापुरुषों के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना गौरव की बात है।बैंक हर सहयोग को तैयार है। उन्होंने एक जुलाई को बैंक परिसर में रक्तदान शिविर की इच्छा जताई। नृपेंद्र पांडेय ने कहा कि गायत्री परिवार लखनऊ में ब्लड बैंक की स्थापना कर रहा है। रक्तदान का क्रम रुकने वाला नहीं है। इंजीनियर राजीव गोयल ने कहा कि उनका संकल्प पूरे जीवन रक्तदान करना और कराना है। अभी तक 80 बार रक्तदान कर चुके हैं।
शिविर में साकेत राजपूत, नौशाद अली, प्रियंकता गुप्ता, चंदन सिंह, नितिन वर्मा, निखिल कटियार समेत 55 लोगों ने रक्तदान किया। संयोजन पंकज अग्रवाल, राजीव गोयल आदि ने किया। सीएमएस अशोक कुमार ने आभार व्यक्त किया।