गौरव शुक्ला की रिपोट
फर्रूखाबाद । वैश्य एकता परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश चन्द्र गुप्ता की बीती रात पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दिये जाने के मामले में उनके भतीजे अंकित गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा लिखने की कार्रवाई की है जिसमें अलीगंज साड़ी संसार के मालिक संदीप अग्रवाल व विवेक अग्रवाल पुत्रगण वीरेन्द्र कुमार अग्रवाल निवासी मोहल्ला सेनापति आरोपी बने हैं। वहीं मृतक का सगा भाई सत्येन्द्र गुप्ता उर्फ मुन्ना घटना के कई घंटे बीत जाने के बावजूद गायब है।
शहर कोतवाल वेदप्रकाश पाण्डे व क्षेत्राधिकारी नगर एमएल गौर ने आज वैश्य नेता मृतक सतीश चन्द्र गुप्ता की भाभी श्रीमती रजनी व भतीजी लक्ष्मी से उनके आवास स्थित शहर कोतवाली क्षेत्र की नारायण दास गली पहुंच पड़ताल की। पुलिस ने उस कमरे में भी जांच की जहां मृतक मौजूद थे। कमरे में सामान बिखरा मिला। घसीटे जाने के भी निशान थे और खून भी पड़ा मिला। घर की महिलाओं ने पुलिस को बताया कि वह सभी लोग रिश्तेदारी में कायमगंज गये हुये थे। सुबह 11ः30 तक देवर सत्येन्द्र गुप्ता उर्फ मुन्ना घर में मौजूद थे।
मृतक के भतीजे अंकित गुप्ता ने बताया कि उनके एक चाचा संजय गुप्ता उर्फ संजू जो ताऊ के ऊपर जानलेवा हमले के आरोप में वर्ष 2018 में कई माह जेल भी रहे थे। जमानत पर रिहा होने के बाद वह झारखण्ड रहने लगे। उसी दौरान साड़ी संसार मालिकों ने ट्रस्ट की जमीन को लेकर विवाद कराया था। जिसमें उन्हीं की गली निवासी लकी चावला व विक्की चावला से भी विवाद हुआ था। दर्ज जानलेवा मुकदमे में संदीप व विवेक अभियुक्त हैं। हालांकि उन्होंने उच्च न्यायालय से अपनी गिरफ्तारी पर स्थगनादेश हासिल कर लिया था। इसके बावजूद उनके ताऊ लगातार उपरोक्तगणों से जीवन भय बताते हुए प्रार्थना पत्र देते रहे हैं। यह बात खुद पुलिस अधीक्षक डाॅ. अनिल कुमार मिश्र ने बीते दिन स्वीकार की। घटना को अंजाम दिलाने के बाद साड़ी संसार मालिक गायब हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपियों की धरपकड़ के लिए आज पूरे दिन पुलिस ने दबिशें दीं। आॅपरेशन की कमान क्षेत्राधिकारी नगर एमएल गौर के हाथों में रही। पुलिस की कई टीमें हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयत्नशील रहीं।
पुलिस ने मृतक श्री गुप्ता के शव का पंचनामा भरवाकर आज दोपहर बाद पोस्टमार्टम कराया। विवेचक के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कारणों का बखूबी पता चलेगा। उधर मृतक के भतीजे अंकित गुप्ता ने प्रशासन से मांग की है कि साड़ी संसार वालों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कराई जाये। उन लोगांे ने ही षड्यंत्र के तहत उनके ताऊ को मौत के घाट उतरवाया है।