गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद। रेलवे की फतेहगढ़ स्थित लोको काॅलोनी पर सप्ताह भर से जीआरपी की चल रही ताबड़तोड़ छापेमारी के बीच आज प्रमुख कब्जेदार सपा के जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव, उनके भाई चन्नू यादव को जीआरपी ने अघोषित गिरफ्तारी के साथ पूछताछ के लिए उठा लिया। वहीं आननफानन में रेलवे के चार क्वार्टरों में अन्दर ही अन्दर दीवारें तोड़ कर मोडीफाई मकान का स्थलीय निरीक्षण किया गया। दोनों भाइयों का सामान यहां से हटाया गया जबकि तीसरे भाई पंकज राय यादव द्वारा रेलवे की जमीन पर किये गये कुछ भाग पर अवैध निर्माण बीते दिन दी गई चेतावनी के बाद खुद तोड़ दिया गया।