गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद । डी0एस0बी0डी पब्लिक स्कूल पांचालघाट फर्रुखाबाद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शहर के व गंगापार क्षेत्र के विभिन्न युवाओं व अन्य साथियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। जरूरतमंदों को तत्काल प्रभाव से रक्त भी उपलब्ध कराया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाद्यक्ष रूपेश गुप्ता जी व भाजपा शि0प्र0 जिलाध्यक्ष महेश पाल सिंह उपकारी जी ने फीता काटकर किया। समाजसेवी विश्वास सारस्वत जी ने सभी को बताया कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और आप सबको जागरूक होने की आवश्यक्ता है। कार्यक्रम आयोजक वैभव सोमवंशी ने सभी का अभिवादन कर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि बहुत से लोग रक्तदान के प्रति जागरूक नही है, उनको जागरूक करने की आवश्यक्ता है। सभी रक्तदाताओं को फल, जूस, बिस्कुट आदि दिए गए। लोहिया से आई टीम से सभी का पहले रक्तदाब, बुखार, वजन नापने के बाद रक्त लिया। सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया।
अनुराग सोमवंशी, वैभव सोमवंशी, रामरहीश कुशवाहा, अरुण चतुर्वेदी, अंशुल प्लोमर, क्षतिज गुप्ता, अंशुल कुमार, मोहन अवस्थी, दिव्यांगी तिवारी आदि ने दिया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक महेश पाल सिंह, नेहरू युवा केन्द्र परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल, कोरोना वारियर टीम लीडर शिवम दीक्षित, सत्यम कटियार, विपिन अवस्थी, हर्ष दुबे, अनुराग कनौजिया, हर्ष ठाकुर आदि उपस्थित रहे। रक्तदान टीम में लोहिया के चिकित्सक डाॅ0जमीरउद्दीन,गिरीश कुमार, अमित मिश्रा, शिवा चैहान, रोहित कटियार,कृकृष्णकांत, गौरव दुबे तथा शबनम ने सभी का टेस्ट कर रक्त संचित किया।