गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
कायमगंज/फर्रुखाबाद । जर्जर हालत में चल रही चीनी मिल के प्लांट की सफाई के बाद रविवार सुबह पेराई शुरू हुई तो रस को टैंक में फेंकने वाले मोटर पंप में खराबी आने से हजारों लीटर रस टैंक से निकलकर नाली में बह गया। जानकारी होने पर मोटर पंप को दुरुस्त किया गया। तब रस का बहाव बंद हो सका।
चीनी मिल का प्लांट करीब 46 साल पुराना है। पेराई कार्य रुक रुककर चल रहा था। मिल प्रशासन ने प्लांट की सफाई के लिए 31 दिसंबर की रात 12 बजे पेराई बंद करा दी थी। रविवार सुबह प्लांट में सफाई कार्य समाप्त हुआ तो पेराई शुरू की गई। करीब 600 क्विंटल गन्ने की पेराई हो सकी थी। मिल हाउस में लगे रस के टैंक से उसे पकाने के लिए दूसरे टैंक में भेजने के लिए मोटर पंप लगा है।
किसी तरह यह मोटर पंप खराब हो गया। इससे मोटर पंप ने रस फेंकना बंद कर दिया। इससे टैंक फुल हो गया और रस नाली में तेज धार के साथ बहने लगा। वहां मौजूद कर्मचारियों ने रोकने का प्रयास किया लेकिन तेज बहाव होने से रस का बहना नहीं रोक सके।
कर्मचारियों ने बताया कि पेराई सुबह 10 बजे शुरू हुई थी। कुल 600 क्विंटल गन्ने की पेराई हुई। इसमें 60 क्विंटल चीनी बनाई जा सकती थी। बताया गया कि करीब दो लाख रुपये का नुकसान हो गया है। इस मामले में जीएम किशनलाल व सीसीओ प्रमोद यादव को कॉल की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।