गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद। मिट्टी खोदने से रोके जाने से गुस्साए भतीजे ने चाची का सिर ईट मार कर फोड़ दिया । इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । जब वह इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंची तो वहां स्ट्रेचर भी नहीं मिला । ऐसे में परिजन चारपाई पर रखकर उसे अस्पताल के अंदर ले गए । यहां पर भी इलाज के लिए महिला को तड़फना पड़ा । डाक्टर के न होने पर वार्ड ब्याय ने महिला को देखा और पट्टी की । इसके बाद परिजन उसे लेकर चले गए । घटना को लेकर पुलिस से शिकायत की गई है । खजूरी गांव निवासी रीना पत्नी राजेश घर के नजदीक कंडे पाथ रही नहीं थी । इस दौरान उनका भतीजा दीपू वहां पहुंचा और मिट्टी खोदने लगा। महिला ने जब मिट्टी खोदने का विरोध किया तो भतीजे ने चाची के सिर में ईट मार दी । जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । शोर शराबा सुनकर परिवार के लोग आ गए इस बीच भतीजा भाग गया । महिला को गंभीर हालत में परिवार के लोग ट्रैक्टर ट्राली से इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे । यहां पर डाक्टर नहीं मिले । महिला इलाज के लिए तड़फती रही । बाद में वार्ड व्याय ने आकर महिला का इलाज किया। महिला के परिजनों ने बताया कि भतीजे ने ईट मार कर घायल किया है।