गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
कमालगंज/फर्रुखाबाद । भाजपा नेता राजेश प्रताप सिंह ने बेटे की आत्महत्या के मामले में उसके दोस्त को दोषी ठहराया है।
मालूम हो कि थाना कमालगंज के कस्वा खुदागंज निवासी भाजपा के मंडल अध्यक्ष राजेश प्रताप के 22 वर्षीय पुत्र यश वर्धन ने बीते दिन घर के जाल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। राजेश प्रताप सिंह ने आज सांय बेटे की आत्महत्या के मामले में उसके दोस्त ग्राम कनकौली निवासी मोहित चैहान पुत्र कृकृष्णपाल को दोषी ठहराया है।
शिकायत के मुताबिक भाजपा नेता को यश वर्धन के मोबाइल से पता चला कि उससे दोस्त मोहित ने गूगल पे द्वारा अपने मोबाइल फोन से 3 अक्टूबर से 22 अक्टूबर के बीच 1.29 लाख रूपये अपने खाते में ट्रांसफर किये थे और मांगे जाने पर मात्र 33 हजार रूपये वापस किये। भाजपा नेता को आज सौरभ सिंह ने बताया कि कृषक सेवा केन्द्र पर ही 21 अक्टूबर को दिन के 11 बजे मोहित ने रूपया वापस न करने पर जान से मारने की धमकी दी थी। अब भाजपा नेता को पूर्ण विश्वास है कि मोहित ने उनके बेटे के साथ धोखाधडी करके उत्पीडित किया और उसे आत्महत्या करने को मजबूर किया। मोहित की बजह से ही बेटे ने आत्महत्या की है।