गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
शमसाबाद/फर्रुखाबाद। बहन के साथ ब्लैकमेल करके ठगी करने व दुष्कर्म करने के दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
मालूम हो कि पुलिस ने आरोपी धर्मेन्द्र कुमार को पहले से ही गिरफ्तार कर लिया था तथा दूसरे आरोपी सूर्य कुमार उर्फ रिशू को मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली छात्रा को उसके रिश्ते के भाई सूर्य प्रकाश उर्फ रिशू ने उसके गलत फोटो खींचकर ब्लैकमेल किया। 10 हजार रुपये की नगदी और 2 लाख रुपये के जेवर वह उसकी मां से मांग रहा था। इसके साथ ही सूर्य प्रकाश ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। लोकलाज के कारण छात्रा ने किसी को बताया नहीं लेकिन घर-परिवार के सदस्यों को जानकारी हुई तो वे सकते में आ गये। यही नहीं रिशू ने अपने दोस्त धर्मेन्द्र से भी गलत काम करवाया। प्रभारी थाना शमसाबाद के सामने पीड़िता छात्रा ने आवाज बुलन्द की और पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।