गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
फर्रूखाबाद। सूबे के महाराज योगी आदित्यनाथ के सपनों को धरातल पर अमली जांमा पहनाकर शानदार आगाज के साथ डीएम मानवेन्द्र सिंह की सरपरस्ती मंे गौवंश आश्रय स्थल को एक बेहतरीन गौशाला में तब्दील देख आज खुद डीएम दंग रह गये। यहां हरे चारे से लेकर खानपान चिकित्सीय सुविधाऐं तो दुरूस्त मिली ही गौशाला में योग केन्द्र व रोटी बैंक की स्थापना ने यहां के महत्व में और चार चांद लगा दिये। बेहतर वृक्षारोपण व सौदर्यीकरण नारा लेखन ने इस गौशाला को और शोभायमान कर दिया। गौशाला खुद भी स्वावलंबी बन गई। वर्मी कंपोस्ट की जैविक खाद की विक्री से आने बाले दिनों में यहां रोजगार की भी अपार संभावनाऐं पनपेगीं।
याकूतगंज गौशाला का औचक निरीक्षण करने पहुंचे आज जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह यहां की बेहतर व्यवस्थाऐं देख खुद दंग रह गये। उन्होनेे जनपद में सभी 24 गौशालाओं को स्वावलंवन और स्वरोजगार से जोडने के साथ साथ इन्हें एक वेहतर माॅडल के रूप में स्थापिन करने का संकल्प लिया था। उसी क्रम में इस गौशाला के नोडल अधिकारी बढपुर एडीओ पंचायत सत्यनारायण सिंह को उन्होने जब यहां का जिम्मा सौंपा तो उन्हें निर्देश दिये थे कि याकूतगंज गौशाला विशेष माडल के रूप में दिखे।