सूर्यदेव मिश्रा की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद जिले में थाना मेरापुर क्षेत्र के नगला सूदन में बुधवार देर रात बाइक सवार और ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना में बाइक सवार लालू पुत्र दिनेश (35) तथा नन्हे पुत्र अशोक (35) मुरान से अपने घर वापस आ रहे थे। तभी संकिसा से मोहम्मदाबाद की तरफ जा रहे ट्रैक्टर से आमने-सामने टक्कर हो गई।हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को परिजनों ने लोहिया अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में लालू की मौत हो गई जबकि साथी की हालत गंभीर बनी हुई है।