अरुण विकास पाठक की रिपोर्ट
फर्रखाबाद– पुलिस की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में इटावा की पुरुष टीम ने शील्ड पर कब्जा किया। महिला वर्ग में कानपुर नगर की टीम अव्वल रही। फतेहगढ़ की दोनों टीमों को उपविजेता घोषित किया गया। सोमवार को एसपी ने प्रतियोगिता के समापन की घोषणा कर विजेता खिलाड़ियों व उनकी टीमों को पुरस्कृत किया।पुलिस लाइन के मैदान में तीन दिन से चल रही 25वीं कानपुर जोन पुलिस एथलेटिक्स प्रतियोगिता में इटावा की टीम 128 अंक हासिल कर विजेता रही। कानपुर नगर की महिला खिलाड़ियों की टीम ने 119 अंक प्राप्त कर शील्ड पर कब्जा कर लिया। पुरुष व महिला खिलाड़ियों की फतेहगढ़ की टीमें उपविजेता रहीं।प्रतियोगिता में कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, जालौन, ललितपुर, झांसी, इटावा, औरैया व फतेहगढ़ की टीमों ने हिस्सा लिया था। सोमवार शाम सभी खिलाड़ियों को एसपी अशोक कुमार मीणा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विजेता व उपविजेता टीमों को शील्ड देकर उनका उत्साहवर्धन किया। एसपी ने प्रतियोगिता के समापन के मौके पर कहा कि खेलकूद से अनुशासन की भावना बनी रहती है।
एसपी ने निर्णायक मंडल में प्रबल पाठक, संजीव कटियार, दुर्गा वर्मा, अरुण यादव, कुलदीप यादव, सचिन सिंह को सराहनीय योगदान देने पर सम्मानित किया। संचालन कर रही सीडीओ कार्यालय की लिपिक दीपिका त्रिपाठी व पीटीआई हरपाल सिंह, अब्दुल हमीद, जगदीश बघेल, हरीश को भी सम्मानित किया। इस दौरान एएसपी अजय प्रताप, सीओ लाइन राजवीर सिंह, प्रतिसार निरीक्षक किश्वर अली आदि मौजूद रहे।