गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद। परिवार के लोगों से परेशान नवविवाहिता युवती ने आज सुनसान घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर मौत का दामन थाम लिया। मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल वेदप्रकाश पाण्डे ने शव को उतरवाकर पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
शहर कोतवाली के मोहल्ला बिर्रा बाग निवासी हरि बाबू पुत्र जालिम सिंह ने अपनी बेटी संध्या ;22 वर्षद्ध का विवाह बीती 1 जून को बाग लकूला निवासी रंजीत के साथ किया था। संध्या कुछ दिन से अपने मायके में चली आई थी। पिता की तहरीर के मुताबिक आज दोपहर करीब 12 बजे हरि बाबू अपनी दुकान पर थे। घर में और परिजन भी दावत खाने रूपापुर गये थे। इसी दौरान दोपहर करीब 12 बजे के आस-पास कई बार फोन मिलाने के बावजूद जब संध्या ने अपना फोन नहीं उठाया तो वह घर पहुंचे। दरवाजा खुला था। बेटी को आवाज दी। इधर-उधर तलाशा तो थोड़ी ही देर में अन्दर कमरे में बेटी का शव पंखे से लटकता हुआ मिला। उन्होंने घटना की सूचना शहर कोतवाली पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही मौके पर वेदप्रकाश पाण्डे व चैकी इंचार्ज हरिओम त्रिपाठी सहित पुलिस बल पहुंचा। जहां शव को उतारने के बाद पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।