गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
कायमगंज/फर्रुखाबाद। राजनैतिक संरक्षण प्राप्त बहुत से दबंगों की हौसले अब इतने बुलंद हो चुके हैं कि कानून व्यवस्था जैसी कोई चीज उनके लिए बची ही नहीं है। प्रदेश में रतन सिंह पत्रकार सहित कई पत्रकारों के साथ हो चुकी घटनाएं इस बात का सबूत दे रही है। ऐसे में एक मामला संभावित होता हुआ उसी मोड़ की ओर जाता दिखाई दे रहा है। जिसमें एक अराजक तत्व ने बाकायदा फेसबुक पर एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया एसोसिएशन के तहसील स्तरीय पदाधिकारी भूपेंद्र सिंह राजपूत मूल निवासी ग्राम मगटई मजरा गठवाया थाना मेरापुर जनपद फर्रुखाबाद को धमकी दी। धमकी देने वाला पड़ोसी जनपद एटा के थाना जसरथपुरके गांव मसूलिया का निवासी पंकज पुत्र अहिबरन सिंह है। सूत्र बताते हैं कि इस अराजक टाइप के दबंग पंकज की निकटतम रिश्तेदारी मगटई के निवासी नानिकराम व सुमेर से है। जो पत्रकार की गांव स्थित पैतृक जमीन के एक भाग पर कब्जा अवैध रूप से करना चाह रहा है। जिसका विरोध करने पर वह व उसके अन्य साथी पत्रकार एवं पत्रकार के परिवार से खुन्नस मानते हैं। इसी प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन ने आज उप जिलाधिकारी कायमगंज सुनील कुमार यादव से भेंट कर उन्हें संभावित अनहोनी की आशंका से अवगत कराते हुए पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन अवसर पर प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया एसोसिएशन के प्रदेश संगठन प्रभारी अनिल मिश्रा एवं वरिष्ठ पत्रकार व एसोसिएशन तहसील अध्यक्ष जयपाल सिंह यादव, एसोसिएशन मीडिया प्रभारी अंशुल गुप्ता स्वयं पीड़ित पत्रकार भूपेंद्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप गुप्ता, दानिश खान, धर्मेंद्र पाल, आनंद शर्मा, सुनील दीक्षित, उपेंद्र नाथ मिश्रा, विजय सिंह, चंद्रपाल, ललित सिंह, अनुराग सिंह गंगवार, आलोक गंगवार, हर प्रभात सिंह, धर्मवीर सिंह, दीपचंद दीक्षित, मुरताज खान, अजीम अली, ज्ञानेंद्र सिंह, राजू वर्मा आदि पत्रकार मौजूद रहे।