गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद। शराब के नशे में निलंबित सिपाही एसपी से अवकाश मांगने पहुंच गया। इस पर एसपी ने उसे मेडिकल के लिए लोहिया अस्पताल भेज दिया। डॉक्टर ने अल्कोहल की पुष्टि की और सिपाही के खून का नमूना भी लिया गया।
पुलिस लाइन में तैनात सिपाही आदेश उर्फ सिद्दू निलंबित चल रहा है। शनिवार को वह शराब के नशे में एसपी अशोक कुुमार मीणा से अवकाश मांगने पहुंच गया। एसपी ने उससे जाने के लिए कहा लेकिन उसने इनकार कर दिया और रोने लगा। वहां मौजूद सीओ अमृतपुर अजेय कुमार शर्मा ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह कुछ सुनने को तैयार नहीं था।इस पर एसपी ने फतेहगढ़ कोतवाल जयप्रकाश को तलब कर उसका लोहिया अस्पताल में मेडिकल कराने का आदेश दिया। कोतवाल ने किसी तरह उसे जीप में बैठाया और लोहिया अस्पताल ले जाकर मेडिकल कराया। डॉ. इमरान अली ने अल्कोहल की पुष्टि कर सिपाही के खून का नमूना लिया।