मोहम्मद खां बंगश ने शहर बसने के बाद 1713 में शुरू कराई थी मस्जिद की तामीर, आज भी चल रहा है मदरसा, बाशिन्दों ने पूरा कराया निर्माण
गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद। हमारा इतिहास हमारी विरासत में खास पेश कस में आज देखिये जिस राजा ने 1713 से 1719 तक दिल्ली पर राज किया उस राजा फर्रुखसियर की बेगम बीबी साहिब ने मोहल्ला खैराती खा स्थित बनी यह मस्जिद की तामीर शुरू करवाई थी।
फर्रुखाबाद शहर के बीच बनी ये मस्जिद मस्जिद बीबी साहिबा के नाम से जानी जाती है। इस मस्जिद की तामीर बीबी साहिबाने शुरू कराई थी। बीबी साहिबा नवाब मोहम्मद खां बंगश की बेगम थी, फर्रुखाबाद शहर को नवाब मोहम्मद खां बंगश ने सनरू 1713 में फर्रुखघ्सियर के नाम पर बसाया था। फर्रुखसियर दिल्ली में एक मुगल बादशाह था जिसने 1713 से 1719 तक हिन्दुस्तान पर हुकूमत की।
शहर के बसने के बाद इस मस्जिद की तामीर शुरू की गई थी, इस मस्जिद को जिस तरह से बनाया गया उसे पूरा होने में कई साल लगे पर मस्जिद को बनवाते वक्त बीबी साहिबा मुसलसल यहां आकर इसका तामीरी काम खुद देखा करती थी, सुनते है वो अपनी जिन्दगी में इस मस्जिद को पूरी तरह से तामीर होते नहीं देख पाई थी। आज के समय में ये शहर की पुरानी और बड़ी मस्जिदों में से एक है।
मुस्लिम महासभा के पूर्व कानपुर मण्डल अध्यक्ष व आजाद समाज पार्टी फर्रुखाबाद के जिलाध्यक्ष फरियाब खान बताते है।
मेरी जिन्दगी की शुरुवाती तालीम इसी मस्जिद के मदरसे में हुई थी। ये मदरसा आज भी वैसे ही चल रहा है, आज के बच्चों को वहां पड़ते देख मेरी वो यादें हमेंशा ताजी हो जाती है। बीबी साहिबा मस्जिद की तामीर को मुकम्मल पूरा होते नही देख सकी थी उस सपने को आज भी अमली जामा ;तामीरद्ध मोहल्ले के लोगो द्वारा कराई जा रही है।