अरुण विकास पाठक की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद-समाधान दिवस पर शनिवार को डीएम व एसपी ने थाना जहानगंज व कोतवाली फतेहगढ़ में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। गांव अनबोला में तालाब की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की गई। निराकरण के लिए पुलिस व राजस्व की टीमों को मौके पर रवाना किया। थानों पर राजस्व संबंधी समस्याओं की भरमार रही।
जहानगंज थाने में डीएम मानवेंद्र सिंह व एसपी अशोक कुमार मीणा को चौकी महमदपुर निवासी शिवरतन सिंह ने गांव के ही एक युवक से जमीन के विवाद को लेकर शिकायती पत्र दिया। डीएम ने क्षेत्रीय लेखपाल को फोर्स के साथ जमीन की पैमाइश के लिए भेजा। गांव पतौंजा निवासी अंसार अहमद ने शिकायत की कि गांव के दबंग लोगों ने उसकी जमीन पर खूंटे गाड़ लिए हैं। विरोध करने पर गाली देते हैं।गांव अनबोला निवासी रणवीर सिंह ने गांव के दबंग लोगों पर तालाब की भूमि पर कब्जा करने की शिकायत की। डीएम व एसपी ने दोनों ही समस्याओं के निराकरण के लिए पुलिस व राजस्व की टीमों को रवाना कर दिया। इससे पहले डीएम व एसपी फतेहगढ़ कोतवाली पहुंचे थे। उस दौरान चार प्रार्थना पत्र आए थे। सभी राजस्व से संबंधित थे। कोतवाल जय प्रकाश पाल ने बताया कि चारों शिकायतों के निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस की टीमों को भेजा गया है। एसपी ने रजिस्टर चेक कर पुराने विवादों के निस्तारण की जानकारी की।
कमालगंज प्रतिनिधि के अनुसार डीएम, एसपी ने थाने में हुए समाधान दिवस में फरियादियों से जानकारी ली। डीएम ने पंजीकृत शिकायतों की सूची लेकर फरियादियों के नाम पुकारे। नरायनपुर गढ़िया निवासी अमित कुमार ने मंदिर निर्माण में एक व्यक्ति द्वारा रुकावट डालने की शिकायत की। लेखपाल अभय त्रिवेदी से डीएम ने जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक अजयनारायण सिंह ने बताया कि जमीन के विवाद के 10 मामले आए। पांच निस्तारित कर दिए गए।
होलिका स्थल का रास्ता बंद करने पर एसडीएम नाराज
कायमगंज। कोतवाली में समाधान दिवस एसडीएम नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता व सीओ राजवीर सिंह गौर की मौजूदगी में हुआ। गांव भटासा निवासी अवधेश चंद्र ने भाई के खिलाफ अतिक्रमण कर होलिका दहन स्थल को जाने वाले मार्ग को अवरुद्ध करने की शिकायत की। इस पर एसडीएम ने पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान छह मामले पेश हुए। इसमें 5 का निस्तारण कर दिया गया। प्रभारी कोतवाल संतोष कुमार व एसआई रहीस खां मौजूद रहे।