गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
राजेपुर/फर्रुखाबाद । जिले के तेज तर्रार जिलाधिकारी मानवेन्द्र जहां जनपद को विकास के शिखरों तक पहुंचाने की तमन्ना रखते हैं वहीं उनका संवेदनशील हृदय नागरिकों की समस्याओं पर भी द्रवित हो उठता है। ऐसा ही एक दृश्य उस समय दिखाई दिया जब कलेक्ट्रेट में जन सुनवाइ के लिए बैठे डीएम ने शहरी क्षेत्र के दो बुजुर्ग दिव्यांगों की समस्या को देखते हुए उन्हें सहारा दिया और ट्राई साइकिल व व्हील चेयर देने के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना से आच्छादित करने के निर्देश मातहतों को दिये।