बाइक से सातनपुर मंडी जा रहे थे आलू लेने, घायल का इलाज न होने पर परिजनों ने किया हंगामा
गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद। बाइक पर सवार होकर सातनपुर मंडी आलू लेने जा रहे पिता-पुत्र को टैªक्टर चालक ने लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। जिसमें पिता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बेटे को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक के शव का पंचनामा भर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के अन्तर्गत भोलेपुर नगला नैन के रहने वाले वृ( राजेन्द्र पाल आज अपने बेटे अनुज के साथ बाइक पर सवार होकर सातनपुर मंडी में आलू खरीदने जा रहे थे। जहां रास्ते में सेंट्रल जेल चैकी के निकट सामने से आ रहे ईंटों से लदे टैªक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिर गये और टैªक्टर उनके ऊपर से गुजर गया जिससे राजेन्द्र पाल की मौके पर ही मौत हो गई और बेटा अनुज घायल हो गया। आस-पास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे चैकी इंचार्ज सेंट्रल जेल राजेन्द्र चैधरी ने घायल अनुज को तो लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
उधर, घटना की सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी कुसमा देवी सहित अन्य परिजन लोहिया अस्पताल पहुंच गये जहां शव को देख कोहराम मच गया। लोहिया अस्पताल में घायल अनुज का सही उपचार न होने पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। जैसे-तैसे मामले को शांत किया गया।