गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
कमाालगंज/फर्रुखाबाद । थाना क्षेत्र के खुदागंज निवासी युवक बाॅबी पुत्र रघुवीर शाक्य का बुखार के दौरान गलत इलाज कर देने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने झोलाछाप डाॅक्टर पर गलत इलाज करते हुए गलत इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। परिजनों ने हंगामा मचाया और रिपार्ट दर्ज कर झोलाछाप डाॅक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
दो दिन पहले 17 वर्षीय बाॅबी पुत्र रघुवीर शाक्य को बुखार आ गया था। झोलाछाप डाॅक्टर जदुनाथ ने उसका इलाज शुरू किया और गलत इलाज करता रहा व गलत इंजेक्शन दे दिया। हालत में सुधार न होने पर गंभी हालत में आज बाॅबी की मां ममता उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गई जहां परीक्षण के बाद डाॅ. विकास पटेल ने बाॅबी को मृत घाषित कर दिया। बाॅबी की मौत से गुस्साये परिजनों ने झोलाछाप डाॅक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया और पुलिस को सूचना देकर झोलाछाप डाॅ. जदुनाथ पर कार्रवाई करने की मांग की। परिवारियों ने हंगामा मचाया और कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग पर अड़ गये।
बताते चलें कि बाॅबी के पिता नहीं हैं। मां ममता देवी एक प्राइवेट स्कूल में खाना बनाकर परिवार का गुजारा करती है। गरीब परिवार के बच्चे की मौत से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणांे ने भी झोलाछाप डाॅक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं पूर्व प्रधान के पुत्र सुखेन्द्र पीड़ित परिवार के साथ उतर आये और झोलाछाप डाॅक्टर पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई।
बताते चलंे कि स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन द्वारा तमाम सावधानियां बरते जाने के बावजूद भी झोलाछाप डाॅक्टर नीम हकीम खतरे जान बने हुये हैं।