गौरव शुक्ला की रिपोट
फर्रुखाबाद । कोविड संक्रमण से निपटने के लिए कौशलेन्द्र सिंह अस्पताल फतेहगढ़ प्रांगण में स्थापित किये गये कोविड-19 एल 2 अस्पताल तक आने-जाने वाले मार्ग से आज सख्ती के साथ अतिक्रमण हटवाया गया। अस्पताल का गांधी जयंती के मौके पर उद्घाटन होना प्रस्तावित है। नगर मजिस्टेªट व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में ईओ व उनकी टीम ने अवैध निर्माण ध्वस्त कराये। लोगों को चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण किया तो खैर नहीं होगी।
एल 2 अस्पताल के कुशल संचालन के लिए सीएमओ दफ्तर से अस्पताल तक जाने वाले मुख्य मार्ग के किनारे-किनारे अतिक्रमण था जिसको लेकर बीते दिन जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने निर्देश दिए थे।