पुलिस के सामने ही फरार हुए चोर, नही पकड सकी पुलिस, पुलिस पर लगा रिपोर्ट दर्ज न करने का आरोप
गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
फर्रूखाबाद। कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र की चौकी सेन्ट्रल जेल के निकट परचून की दुकान में चोरों ने शटर तोडकर चौथी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इतना ही नही चोर भी गस्त कर रही पुलिस के सामने फरार हुए और पुलिस उन्हें पकड नही सकी। जानकारी होने पर चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंच पडताल की। पीडित दुकान स्वामी ने पुलिस पर रिपोर्ट न दर्ज करने का आरोप लगाया है।
विवरण के अनुसार कोतवाली फतेहगढ क्षेत्र के अन्तर्गत विजाधरपुर के रहने बाले देवेश सक्सेना उर्फ पिंटू ने बताया कि सेन्ट्रल जेल चैराहे पर उसकी परचून की दुकान है। रोजाना की भांति वह बीती रात को अपनी दुकान बंद कर चला गया था। रात में मौका पाकर चोरों ने उसकी दुकान का शटर तोड दिया और अन्दर घुस गये। चोरों ने उसकी दुकान से दस हजार की नगदी व सवा किलों चांदी के सिक्के जो कि इनाम में निकलते है वह चोरी कर ले गये। बताया गया कि जिस समय चोर दुकान में चोरी कर रहे थे। उसी समय रोड पर पुलिस गस्त कर रही थी। पुलिस के सामने ही चोर घटना को अंजाम देकर फरार हो गये और पुलिस ने उन्हें पकड नही पाया। चोरी की जानकारी पर सूचना सेन्ट्रल जेल चौकी प्रभारी को दी गई। जिस पर उन्होने रात में ही मौके पर जाकर पडताल की। पीडित देवेश ने बताया कि उसकी दुकान पर चौथी बार चोरी की वारदात हुई है। पुलिस ने उसकी पहले भी रिपोर्ट दर्ज नही की थी। बगल में बनी सर्राफ की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरों के बारे में जानकारी हुई है। पुलिस मामले की पडताल कर रही है।
जब इस बारे में चौकी प्रभारी सेन्ट्रल जेल से बात की गई तो उन्होने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। चोरों को पकडने के लिए पुलिस जुट गई है।