गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश परिवन निगम के एक अक्षम चालक ने साबित कर दिया कि आज के जमाने में भी ईमानदारी जिन्दा है। उसने स्थानीय रोडवेज बस अड्डे पर मिला बोरीनुमा बैग कार्यालय में तैनात कर्मचारी के पास जमा कर दिया जिसमें नगदी, कपड़े व अन्य सामान था। अगर वह चाहता तो बैग ले जा सकता था लेकिन अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए उसने बैग जमा कर दिया।
स्थानीय रोडवेज बस अड्डे पर अक्षम चालक संजू कुमार को एक बोरीनुमा बैग रखा हुआ मिला जिसमें 475 रुपये नगद और कपड़े व अन्य सामान था। संजू कुमार ने पहले तो उस बैग की जांच की ताकि उसमें संदग्धि कुछ न हो। संतुष्ट होने के बाद उसने नगदी व बोरीनुमा बैग को कार्यालय में तैनात शिवप्रकाश दुबे के पास जमा कर दिया और कहा कि अगर कोई ढूंढता हुआ आये तो उसे यह बैग दे दिया जाये ताकि बहुत ही साधारण किस्म के लग रहे इस बैग के मालिक को नुकसान न पहुंचे। इस तरीके से परिवहन निगम के इस चालक ने साबित कर दिया कि भले ही जमाना कितना ही बदल गया हो लेकिन ईमानदारी कल भी जिन्दा थी और ईमानदारी आज भी जिन्दा है।