गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद शमसाबाद। आर्यावर्त ग्रामीण बैंक किसरोली में हुुई चोरी के मामले में पुलिस ने कैशियर से पूछताछ की है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अब भी पुलिस की हिरासत में है। बैंक के मुख्य गेट से लेकर खिड़की की सरियों में अंदर से छेड़छाड़ किए जाने के सबूत मौके से मिले हैं। ऐसे में पुलिस बैंक से जुुड़े लोगों के बारे में पता लगाएगी।
थाना क्षेत्र के गांव किसरोली स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा से बुधवार रात चोर सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर व राउटर चुरा ले गए थे। चोरों ने बैंक की तिजोरी तोड़ने का प्रयास किया था। तिजोरी न टूटने से 13.50 लाख रुपये चोरी जाने से बच गए थे। इस मामले में बैंक के मैनेजर अजय कुमार त्रिपाठी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
बैंक में घुसने के लिए खिड़की की सरियों को तिरछा किया गया था। अधिकारियों ने डेमो कराकर देखा और दावा किया कि खिड़की से बच्चा ही अंदर जा सकता है। बैंक के अंदर चोर का जो जूता मिला है वह आठ नंबर का है। ये किसी युवक का है। पुलिस ने बैंक के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को गुरुवार को ही हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी।
शुक्रवार को पुलिस ने कैशियर को बुलाकर पूछताछ की। कैशियर ने बताया कि मुख्य गेट की एक चाभी उनके पास व दूसरी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पास रहती है। तिजोरी व अंदर की चाभी मैनेजर के पास रहती हैं। एसओ आरके रावत ने बताया कि बैंक में घुसने के जो साक्ष्य अब तक मिले हैं उनमें बैंक के अंदर से ही छेड़छाड़ किए जाने की बात सामने आई है। पुलिस इस मामले में तेजी से काम कर रही है। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
राउटर न होने से चार घंटे काम बंद रहा
शुक्रवार को आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक काम पूरी तरह बंद रहा। बैंक मैनेजर ने पुराने राउटर को लगवाकर दोपहर दो बजे के बाद काम शुरू कराया। उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी लेने देन का काम पूरी तरह बंद रहेगा। इसके लिए लोगों को फैजबाग स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा जाना होगा। जब बैंक की सभी व्यवस्थाएं सही हो जाएंगी तो काम शुुरू करा दिया जाएगा।