अरुण विकास पाठक की रिपोर्ट
शमशाबाद – महानिदेशक की ओर से ली जा रही गोपनीय आख्या के विरोध और कई मांगें पूरी न होने से खफा पूर्व माध्यमिक शिक्षकों ने सोमवार को काली पट्टी बांधकर स्कूलों में काम किया। पांच मार्च तक शिक्षक काली पट्टी बांधकर विरोध जताएंगे।महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने शिक्षकों की गोपनीय आख्या अंकन के लिए को मानक तय किए हैं। शिक्षक इसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि महानिदेशक का मानक बेसिक शिक्षा विभाग की नियमावली का उल्लंघन है।महानिदेशक के मानक का विरोध सोमवार को शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर किया। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष आदेश अवस्थी ने प्राथमिक विद्यालय अरियारा शमसाबाद में काली पट्टी बांध कर काम किया।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षामित्रों-अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने, प्रत्येक विद्यालय में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और एक लिपिक की नियुक्ति समेत कई मागें भी की जा रही हैं।
इस संबंध में 17 फरवरी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया था लेकिन शासन स्तर पर अभी तक कोई विचार नहीं किया गया है। मांगों की अपेक्षा के विरोध में पांच मार्च तक काटी पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया जाएगा। शशि प्रभा, पंकज यादव, प्रतीक गंगवार, विकास कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे।