गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
फर्रूखाबाद । कटने जा रहे भैंस के बच्चे को गौरक्षा प्रकोष्ठ ने पकड लिया। साथ ही दो लोगों को भी पकडा और उनकी जमकर धुनाई कर दी। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पब्लिक ने दोनांे कसाईयों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
विवरण के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत खानपुर में भैंस के बच्चे के साथ गौरक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सचिन शर्मा व उनकी टीम के लकी, भानु आदि लोगों ने पब्लिक के सहयोग से दो लोगांे को पकड लिया। उनके पास से भैंस का बच्चा बरामद हुआ। पकडे गये युवकों ने अपने नाम इमरान व दानिस बताया है। गुस्साई भीड ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी। मामले की जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लोगों ने भैंस के बच्चे सहित दोनों को कादरीगेट चैकी प्रभारी के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही उचित कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।