गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
फरुखाबाद – आंधी में बिजली के पोल व तार टूट गए। इससे शहरी क्षेत्र के 20 मोहल्लों और 900 गांवों की बिजली गुल हो गई। शमसाबाद-फैजबाग मार्ग पर पोल व तार गिरने से जाम लग गया।दिन में पोल बदलने और टूटे तारों को जुड़वाने का काम कराया। शहरी क्षेत्र की बिजली छह और ग्रामीण इलाकों की 12 घंटे बाद चालू हो सकी।
बुधवार भोर करीब साढ़े तीन बजे आंधी आई। पेड़ों की डालों की चपेट में आने से शहरी क्षेत्र के उपकेंद्र की 11 केवी की लाइनों में फाल्ट आ गए। इससे 20 मोहल्लों की बिजली गुल हो गई।ग्रामीण क्षेत्र शमसाबाद में गांव कुआं खेड़ा में शमसाबाद-फैजबाग मार्ग पर 11 केवी की लाइन का पोल टूटने से तार टूट गए। गंगापार क्षेत्र में पेड़ की डाल टूटने से 33 केवी लाइन में फाल्ट आया।
इससे चार विद्युत उपकेंद्र ठप हो गए। मोहम्मदाबाद, नवाबगंज, जहानगंज, कमालगंज, कंपिल क्षेत्र में भी पोल व तार टूट गए। इससे करीब 900 गांवों की बिजली गुल हो गई।आंधी थमने के बाद दिन निकलने पर निगम के अधिकारियों ने कर्मचारियों को टूटे पोल बदलवाने, तारों को जुड़वाने और फाल्टों को खोज कर ठीक करने के लिए लगाया।
उधर, शमसाबाद-फैजबाग मार्ग पर सड़क पर पोल व तार पड़े होने से जाम लग गया। पुलिस ने कर्मचारियों को बुलवाकर तार व पोल हटवा कर जाम खुलवाया।इससे 11 बजे बाद आवागमन शुरू हो सका। शहरी क्षेत्र की लाइनों के फाल्ट ठीक होने पर छह घंटे बाद बिजली चालू हो पाई। ग्रामीण इलाकों की बिजली शाम करीब चार बजे के बाद चालू हुई।एक्सईएन ग्रामीण हरिबरण सिंह ने बताया कि आंधी में पोल टूटने व 11 केवी लाइन में फाल्ट आने से बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई थी। अब बिजली चालू कर दी गई है।
रात में आई आंधी से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल पलट गई। इससे किसानों को करीब 20 प्रतिशत नुकसान होने का अंदेशा है। किसानों का मानना है कि फसल पलटने से गेहूं काला पड़ सकता है। वे मना रहे हैं कि अब आंधी न आए।मोहम्मदाबाद निवासी किसान राजीव कुमार का कहना है कि दो दिन पूर्व गेहूं की फसल में पानी लगाया था। बुधवार भोर में आंधी आने से फसल पलट गई। इससे गेहूं की पैदावार में असर पड़ने के साथ भूसा भी पीला पड़ जाएगा।
मोहम्मदाबाद निवासी देवेंद्र कुमार का कहना है कि मंगलवार को गेहूं की फसल में पानी लगाया था। बुधवार को तड़के आंधी आ गई। इससे फसल खेत में गिर गई। इससे पैदावार पर असर पड़ेगा और कटाई में दिक्कत होगी।मोहम्मदाबाद निवासी किसान राजीव कुमार का कहना है कि दो दिन पूर्व गेहूं की फसल में पानी लगाया था। बुधवार भोर में आंधी आने से फसल पलट गई। इससे गेहूं की पैदावार में असर पड़ने के साथ भूसा भी पीला पड़ जाएगा।
मोहम्मदाबाद निवासी देवेंद्र कुमार का कहना है कि मंगलवार को गेहूं की फसल में पानी लगाया था। बुधवार को तड़के आंधी आ गई। इससे फसल खेत में गिर गई। इससे पैदावार पर असर पड़ेगा और कटाई में दिक्कत होगी।