गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद। जिले के नवागंतुक पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने पदभार ग्रहण करने के बाद पहली प्रेस कान्फ्रेंस में अपने तीखे तेवर जताते हुए साफ किया कि अपराध और अपराधी पर सीधा शिकंजा कसा जायेगा। भूमाफिया पर गहरी नजर होगी। सट्टा, जुंआ, बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं। डग्गामारी और अवैध ढंग से प्राइवेट बसों के संचालन समेत नाइट पेट्रोलिंग और अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान सीधा उनकी माॅनीटरिंग में होगा। महिलाओं से अभद्रता करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई होगी। दलालों का थानों में प्रवेश पूर्ण रूप से निषेध रहेगा।
आज दोपहर पुलिस लाइन में पत्रकारों से रूबरू नवागंतुक पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने बताया कि वह राजस्थान के टोंक जनपद के निवासी हैं। 2015 बैच के आईपीएस के रूप में उन्होंने बुलन्दशहर, बरेली, मथुरा, सहारनपुर में अपनी सेवायें दी हैं। इसके बाद वह फर्रुखाबाद के पुलिस अधीक्षक बनकर आज यहां जिले का पदभार ग्रहण कर चुके हैं।
पुलिस अधीक्षक के सख्त और तीखे तेवर उनके स्पष्टवादी लहजे से स्वतः झलके। बोले कि नारी सुरक्षा के मामले में घटनाओं की तुरन्त जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करने की सरकार की मंशा पूरी होगी। महिलाओं से अभद्रता करने वालों को सीधे जेल भेजा जायेगा। वह समितियां बनाकर कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने में नई परम्परा डालेंगे। दलाल बिल्कुल भी बर्दाश्त नहंी हैं। ऐसे लोगांे पर तुरन्त कार्रवाई होगी। जन जागरूकता का अभियान चलाकर आम जनमानस में मित्र पुलिस की भावना को विकसित किया जायेगा। आपसी सहयोग और सौहार्द के साथ अपराध को कम करने की मुहिम छेड़ी जायेगी।
नये पुलिस अधीक्षक से आज जिले भर के थानाध्यक्षों व प्रभारी निरीक्षकों ने भेंट की। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मास्क व उचित दूरी का पालन कराने में व्यापक सहयोग लिया जाये। अनावश्यक रूप से किसी को परेशान न किया जाये।
नये जोश और उमंग के साथ पुलिस अधीक्षक ने मित्र पुलिस की प्रासंगिकता को साकार करने के लिए पढ़े-लिखे युवा वर्ग को साथ लेकर चलने की जरूरत भी बताई। पुलिस अधीक्षक ने तीखे तेवरों के बीच कहा कि रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई से हिचका नहीं जायेगा। शासन की मंशा के अनुरूप कानून व्यवस्था को चाक चैबंद रखना उनकी प्राथमिकता में हर जगह रहा।