गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद-कस्बे में अतिक्रमण हटाने तथा चिन्हाकन गलत तरीके से करने का आरोप लगाकर उच्चाधिकारियों से की गयी शिकायत के बाद रविवार को तहसीलदार ने कराया कस्बे का चिन्हाकन। कस्बा नवाबगंज में बीते मंगलवार को शासनादेश के अनुसार हटाए गए अतिक्रमण की जद में आए कई मकानों के दरवाजे आदि तोड़ दिये गये थे। जिस पर मौजूद लोगों ने उच्चाधिकारियों से गलत तरीके से चिन्हाकन करने का आरोप लगाकर उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी। जिसके बाद रविवार को अधिशासी अधिकारी सुभाष चंद्र तथा तहसीलदार कायमगंज ने राजस्व कर्मियों की टीम के साथ कस्बे में दोबारा नापजोख करवाई, लेकिन मामला जस का तस रहा। अधिकारियों ने बताया बाजार के दुकानदारों को हिदायत दे दी गई है वह जल्द से जल्द अपनी दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटा लेें तथा आगामी मंगलवार को दोबारा जहां-जहां पर अतिक्रमण हटाने को रह गया है वहां जेसीबी लगाकर राजस्व कर्मी व पुलिसकर्मी अतिक्रमण को हटाने का कार्य करेंगे। कस्बे के कई लोगों ने लेखपाल तथा राजस्व कर्मियों पर भेदभाव का आरोप लगाया था, लेकिन तहसीलदार की जांच में मामला सब सही पाया गया। तहसीलदार ने बताया कि किसी के घर नहीं गिराये जायेंगे। जो अतिक्रमण की जद में होंगे, उन्हें किराया जायेगा। मौके पर तहसीलदार कायमगंज, ईओ सुभाष चंद्र, थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश मौजूद रहे।