गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के जनपद एटा में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। पुत्रवधू के सामने ही उसके ससुर व ननद की हत्या कर दी गयी। हत्यारे जितनी आसानी से आए थे, उतनी ही आसानी से घर से निकल भी गए। मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है। गांव के ही एक युवक के विरुद्ध मृतक की पुत्रवधू ने तहरीर दी है।
एटा के जसरथपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की रात आरोपी छत के रास्ते घर में घुस गए। घर के आंगन में सो रहे दंपती सहित उसकी बेटी पर लोहे के बेलचे से हमला कर दिया। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार पर पुत्रवधू निकल आई। इस पर आरोपी मौके से भाग गए। तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज लेकर आया गया। यहां पिता -पुत्री को चिकित्सक ने मृत बता दिया। वहीं महिला को गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर किया गया
मृतक के परिवार के एक भतीजे ने बताया उसके चाचा की किसी से रंजिश नहीं थी। कहा कि घर में चाचा चाची सहित उनकी 17 वर्षीय बेटी व पुत्रवूध सो रहे थे। चाचा चाची व बेटी घर के आंगन में तथा पुत्र वधू कमरे में सो रही थी। इस दौरान रात साढ़े दस बजे के करीब छत के रास्ते हत्यारोपी घर में घुस आए। जहां उसने बेलचा से चाचा चाची सहित उनकी बेटी पर हमला कर दिया।
उसने बताया तीनों के सिर पर प्रहार किया गया। चीख पुकार पर पुत्र वधू कमरे से निकल कर आई और शोर मचाना शुरु कर दिया। इस पर आरोपी भाग गए। उसने बताया कि चाचा की बेटी कक्षा 10 की छात्रा है। वह गांव के ही एक स्कूल में पढ़ती है। हो सकता है उसका प्रेम प्रसंग का मामला होगा।
मृतक की पुत्रवधू ने थाने में गांव के ही निवासी एक युवक पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि गांव की युवक घर में घुस आया और बेलचा से हमला कर ससुर, सास व ननद को घायल कर दिया।