उमाकांत गौतम की रिपोर्ट
अमेठी (लखनऊ)-अमेठी क्षेत्र के प्रसिद्ध विद्यालय अमेठी पब्लिक इंटर कॉलेज मुंशीगंज लखनऊ में पंजाब नेशनल बैंक अमेठी शाखा की ब्रांच मैनेजर सुदीप्ता पांडे ने विद्यालय पहुंच कर विद्यालय के प्रधानाचार्य असित कुमार मिश्रा को पुष्प से सम्मानित कर उनका उद्गार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की मंशा के अनुरूप आज की स्त्री अबला नहीं सबला है वह आत्मा निर्भर भारत बनाने के लिए पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं। बैंक भी महिलाओं को आर्थिक मदद देकर स्वावलंबी बना रही है। बदलते परिवेश में सभी छात्र छात्राओं को लगन पूर्वक पहल करनी चाहिए। तथा कौशल विकास करना चाहिए। उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक गुलाम साबिर, उप प्रबंधक निहाल अहमद तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य असित कुमार मिश्रा, जितेंद्र कुमार, अतुल कुमार त्रिपाठी सहित सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।