मुजफ्फरनगर
ओमिक्रोन के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच शासन द्वारा जेल में बंदियों व कैदियों की उनके परिजनों से मिलाई पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही जनपद में जेल जाने वाले बंदियों के लिए फिर से अस्थाई जेल तैयार किए जाने की भी तैयारियां शुरू कर दी गई है। देश भर में ओमिक्रोन के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच सूबे में शासन ने जजेलों को लेकर फिर से दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत जेल में बंद बंदियों व कैदियों की उनके परिजनों से होने वाली मिलाई पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। जेल अधीक्षक सीताराम ने बताया कि कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के चलते अब जेल में बंदियों की उनके परिजनों से मिलाई नहीं कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि जल्द ही जनपद में अस्थाई जेल का भी फिर से प्रावधान किया जाएगा, जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि, कोरोना की दूसरी लहर में जिला जेल में भी बहुत बड़ी संख्या में बंदी कोरोना संक्रमण से प्रभावित हुए थे। इसे देखते हुए जानसठ क्षेत्र के गांव कवाल में अस्थाई जेल का निर्माण किया गया था। वही, कैदियों व बंदियों की उनके परिजनों से मिलाई पर भी रोक लगा दी गई थी। कोरोना के मामले खत्म होने के बाद दोबारा जेल में बंदियों की परिजनों से मिलाई शुरू कराई गई थी, जिस पर फिर से रोक लगा दी गई है।