मुजफ्फनगर
कोतवाली थाना क्षेत्र के पिन्ना बाईपास पर नशे में धुत चालक ने बोलेरो से आधा दर्जन वाहनों को मारी टक्कर, रोडवेज बस के अलावा कारो को क्षतिग्रस्त किया, खालसा हॉस्पिटल शाहपुर के चिकित्सक डॉ कुलदीप चौहान, डॉ प्रदीप चौहान की गाड़ी में भी टक्कर मारी। स्विफ्ट कार बुरी तरह से टूटी कार सवारों व मोटरसाइकिल चालक भी घायल हुए। दुघर्टना के बाद भी नशे में धुत बोलेरो चालक शराब पीने लगा पुलिस ने बोलेरो सहित चालक को हिरासत में लिया।