राजधानी लखनऊ, वाराणसी, इटावा और अलीगढ़ के डीएम बदलेंगे
2006 बैच के IAS अफसरों के पास चार बड़े जिलों की कमान
2006 बैच के IAS है इन चारों जिलों के डीएम
राजधानी लखनऊ समेत चारों जिलों के डीएम 16 अप्रैल से पहले बदल जाएंगे
चारों जिलाधिकारियों का हो चुका है प्रमोशन
शासन में सचिव या फिर कमिश्नर का मिलेगा चार्ज
राजधानी लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश 2006 बैच के आईएएस है
वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा का हो चुका प्रमोशन
अलीगढ़ डीएम सेल्वा कुमारी जे का प्रमोशन के बाद तबादला पेंडिंग
इटावा डीएम श्रुति सिंह का भी प्रमोशन हो चुका
फरवरी में ही 2006 बैच के आईएएस अफसरों का हो चुका प्रमोशन
यूपी में आदर्श आचार संहिता के चलते नहीं मिली थी नई तैनाती
इन 4 जिलों के अलावा दर्जनभर जिलों के जिलाधिकारी बदलेंगे