आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
गाजीपुर । देश के विभिन्न राज्यों में लाकडाउन के चलते फँसे प्रवासी मजदूरों, छात्रों, तीर्थयात्री एवं पर्यटकों आदि को सुरक्षित उनके घर तक पहुँचानें के कार्य में राज्य सरकारों के सहयोग से केन्द्र सरकार ने विशेष ट्रेन चलायें जानें का जो फैसला लिया है वह एक स्वागत योग्य कदम है, जिसे तत्काल लागु किये जाने की आवश्यकता है । संक्रमण से बचाव के नियमों का कड़ाई से पालन करते व कराते हुए यदि ट्रेन से घर वापसी के दौरान हमने सरकार के सभी गाइड लाइन का अक्षरशः पालन किया तो हम सुरक्षित रूप से अपने घर तो पहुँचेंगे ही साथ ही इस महामारी के फैलाव से स्वयं के अलावा अपने परिवार व सम्पूर्ण समाज को भी बचा सकते है, उक्त बातें आवास पर स्थापित जनता रसोई से संचालित हो रहे भोजन वितरण कार्यक्रम के आज चौतीसवें दिन हर हाल में सामाजिक दूरी के नियम पालन एवं बचाव के अन्य उपायों के मामले में पूरी तरह सतर्क व सावधान रहने की अपील करते हुए पूर्व धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय कुमार मिश्र ने कहीं, उल्लेखनीय हैं कि पूर्व धर्मार्थ कार्य मंत्री के अपील पर जरूरतमंदो के सेवार्थ एवं सहायतार्थ संचालित भोजनालय में रसद, रिफाइन,आटा,तेल सब्जी सहित नगद राशि से सहयोग कर लाकडाउन के प्रथम चरण से ही अब तक लगातार अनुकरणीय योगदान कर रहे दानवीरों के क्रम में आज के दानदाता ग्राम नैसारा (नन्दगंज) निवासी श्री सुरेंद्र सिंह यादव जी,टेढ़ी बाजार निवासी दम्पति श्री प्रकाश चन्द्र सेठ जी एवं श्रीमती राधा रानी वर्मा जी तथा हिन्द ट्रेडिंग कम्पनी के प्रोपराइटर मो० फैजल खान जी ने खाद्य सामग्री एवं नगद राशि प्रदान कर इस पुनीत महायज्ञ मे आहुति दी, इनके कार्य को मानवीय तथा महान बताते हुए श्री मिश्र ने सबके प्रति हृदय से साधुवाद प्रकट की एवं आज सुबह में वितरित कियें गये (सब्जी युक्त पौष्टिक तहरी) एवं शाम को वितरण हेतु तैयार हो रहे कचौड़ी-छोला को मिलाकर कुल लगभग 3800 से अधिक लोगों के दरवाजे तक जाकर सुरक्षित रूप से भोजन पैकेट वितरण करने के कार्य में लगे मुख्य रूप से शामिल कर्मवीर साथियों में सभासद गोपाल वर्मा,पूर्व सभासद संदीप श्रीवास्तव,पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय, दीपक वर्मा, मनोज पाण्डेय, अन्नू पाण्डेय,गुड्डू केशरी, रणजीत वर्मा,अजय यादव,राज सैनी, रामबाबू वर्मा, बबुआ वर्मा, कमलेश वर्मा,अनिल मिश्रा,लल्लन वर्मा,बब्लू यादव,इमरान खान,मनीष पाण्डेय,लालजी वर्मा,हिमांशु जायसवाल, पुरूषोत्तम यादव, पंकज दूबे,मनहर श्रीवास्तव, विजय सिंह,बृजेश गुप्ता , कौशल मिश्रा,लक्ष्मी नारायण वर्मा,गणेश वर्मा, रोशन वर्मा,कुंदन वर्मा,मोंनू पटवा,विक्की यादव, अभिषेक तिवारी, दीपक कसौधन,राहुल वर्मा,विक्की सिंह, मनी सिंह, पिंटू वर्मा,रोहित गुप्ता सहित सबके प्रति सुख- समृद्धि एवं आरोग्य की ईश्वरीय कामना के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया ।