संवाददाता अभिषेक गुप्ता
क़मालगंज-जिलाधिकारी संजय कुमार ने जिले में एक दिन साप्ताहिक बंदी रखने का आदेश दिया था।जिसमे क़मालगंज कस्बे में शनिवार को बंदी का आदेश दिया था।परंतु कस्बे के व्यापारियों के लिए यह आदेश ठेंगे से है।सुबह होते ही कुछ दुकानदार दुकाने खोलकर बैठ जाते है ।और जिसे देख कर कुछ और भी दुकानदार अपनी दुकान धीरे धीरे खोल लेते है जिसके कारण धीरे धीरे पूरा मार्केट खुल जाता है।और जिलाधिकारी का आदेश ठेंगे पर रखकर बाजार बंदी का उल्लघंन किया जाता है।कस्बे की सब्जी मंडी के निकट बनी परचून की दुकानें सुबह दुकानदारों के द्वारा खोल दी जाती है।जिसके कारण आसपास की अन्य बर्तन वाली ,कपड़े वाली आदि दुकाने भी खुल जाती है।इन लोगो को प्रशासन का जरा भी भय नही है।