गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
कायमगंज-लेनदेन के विवाद में दबंगों ने सबक सिखाने के लिए दोस्त की बहन को बाइक पर बैठाकर अगवा कर ले गये। युवती के पिता ने दो नामदर्ज व दो अज्ञात के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
जानकारी के अनुसार कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के निवासी पीडि़त पिता ने कोतवाली में दी तहरीर में दर्शाया कि उसके पुत्र की गांव ज्योना निवासी कल्यान सिंह के पुत्र रिंकू से दोस्ती थी। दोस्ती के चलते रिंकू ने उसके पुत्र से 20 हजार रुपये उधार लिए थे। लेनदेन को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। इस पर रिंकू ने उसके पुत्र को धमकी दी थी कि उसे मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे। 17 अप्रैल को उसकी पत्नी व पुत्री खेत पर गई थीं। वहां बाइक लिए रिंकू व उसका भाई अखलेश तथा दो अज्ञात लोग खड़े थे। रिकू व अखलेश ने उसकी पुत्री को धमका कर जबरन बाइक पर बैठाकर उसे लेकर भाग गए। बाकी दो लोग ने उसकी पत्नी को झाड़ी में खींचकर ले गये और धमका कर दो घंटे तक बिठाये रहे और धमकी दी कि यदि रिपोर्ट दर्ज कराई तो उसकी पुत्री को जान से मार देंगे। पत्नी ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी। शिकायत करने पर आरोपितों के पिता ने भरोसा दिया कि उनकी लड़की वापस दिला देंगे। जब पुत्री वापस नहीं लौटायी तो पीडि़त पिता ने दो नामदर्ज व दो अज्ञात के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उपरोक्त लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी।