मोहन द्विवेदी की रिपोर्ट
देवरिया । जनपद के विकास खण्ड के कुइंचवर में कांग्रेस का न्याय पंचायत संगठन सृजन अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संदीप पाण्डेय को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधानसभा प्रभारी जगरनाथ यादव ने कहा कि समुचित विकास के लिए देश को कांग्रेस की आवश्यकता है। देश का विकास बिना कांग्रेस की सरकार बने हो ही नहीं सकता। जिला महासचिव दीनदयाल प्रसाद ने कहा कि इस सरकार में दबे, कुचले, गरीब एवं पिछड़े लोगों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। ब्लॉक अध्यक्ष रमाशंकर पटेल ने कहा कि कांग्रेस का यह अभियान गाँव गाँव चलेगा। जिला सचिव वशिष्ठ मोदनवाल ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस ने लोकतंत्र को हमेशा सुरक्षित रखने का काम किया है । ब्लॉक प्रभारी संजय गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस ने सदैव कार्यकर्ताओं का सम्मान किया है ।
कार्यक्रम को भागलपुर ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमलाल भारती ,मनोज सिंह अमेठिया अभय पांडेय, अभिषेक पांडेय, कृष्ण कुमार तिवारी, अतुल ,सरल पासवान, सूर्य नारायण तिवारी, रामचंद्र, विक्की अंसारी, जयराम तिवारी आदि लोगों ने संबोधित किया ।