मोहन द्विवेदी की रिपोर्ट
सलेमपुर, देवरिया। श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण धन संग्रह अभियान के अन्तर्गत आज 09 जनवरी को न्याय पंचायत इटहुवां चंदौली के ग्राम पंचायत चाँदपलिया में बैठक हुआ, जिसमें अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर धन संग्रह के बारे में विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री सन्तोष दुबे और जिला अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह ने सर्वेश द्विवेदी की अध्यक्षता में गांव के लोगों के साथ बिचार विमर्श किया।
विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री संतोष दूबे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग बहुत ही सौभाग्यशाली है कि मंदिर निर्माण के लिए हम लोगों को सहयोग का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि यह आदर्श मर्यादा पुरुषोत्तम एवं हिंदुओं के प्रमुख आराध्य भगवान श्री राम का मंदिर है। यह राष्ट्र का वह मंदिर है, जिसमे सम्पूर्ण हिन्दू समाज की श्रद्धा जुड़ी हुई है। एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले और 10 रुपये का भी योगदान करने वाले अपने को धन्य समझेंगे।
रामभक्तों की आस्था से जुड़े इसी अभियान को सफल करने के लिए पूरा संघ परिवार संतो के मार्गदर्शन में यह अभियान मकर सक्रांति से लेकर माघी पूर्णिमा तक चलाएगी । इस अभियान को सफल करने के लिए जिलास्तरीय बैठकें हुईं, तत्पश्चात तहसील स्तरीय बैठकें हुईं हैं। इसी क्रम में न्याय पंचायत स्तर पर अलग-अलग बैठकें सम्पन्न हो रही हैं। इस अभियान में तीन प्रकार का कूपन 10 रूपया 100 रुपया और 1000 रुपये का बनाया गया है। संघ जिला अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह ने कहा कि जो भी व्यक्ति अपने श्रद्धा से योगदान देना चाहता है, वह न्याय पंचायत स्तर पर बने धन संग्रह कमेटी के माध्यम से अपना योगदान दे सकता है।
न्याय पंचायत इटहुवां चंदौली में 5 गांव बताया गया जिसमें चाँदपलिया, मधवापुर, चकरा गोसाईं ,पकड़ी लाला, इटहुवा चंदौली है, जिसमे मंदिर धन संग्रह अभियान में संपूर्णानंद गुप्ता ,सर्वेश द्विवेदी सहित नियुक्त ग्रामीण कार्यकर्ता लोग धन संग्रह का कार्य करेंगे।
इस बैठक में शशिकांत मिश्र, उमाशंकर द्विवेदी, रामाजी द्विवेदी, अश्वनी द्विवेदी, बैद्यनाथ पांडेय, रामजीत द्विवेदी, गुलाब गुप्ता, अंगद यादव, डॉ. एस एन द्विवेदी, डॉ. दुर्गेश गुप्ता, नमस्तुते पांडेय ,अनिल गुप्ता ,सर्वेश द्विवेदी, अभिषेक गुप्ता ,लक्ष्मी कांत दुबे, भाष्कर पांडेय, घनश्याम शर्मा, राम मिलान विश्वकर्मा, राम प्रवेश ,मार्कण्डेय, वीरबल,परमहंस गुप्ता, मुन्ना ,अजय, मनीष गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे जिन लोगों ने अपनी श्रद्धा के अनुसार हर संभव सहयोग देने का फैसला किया।
इसी क्रम में न्याय पंचायत डोल छपरा के विशुनपुरा कुटी में भी बैठक हुई जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।