मोहन द्विवेदी की रिपोर्ट
देवरिया। जनपद के सलेमपुर कोतवाली थानांतर्गत बरसीपार गांव के नजदीक सोमवार को शाम आठ बजे के आसपास विधायक काली प्रसाद की गाड़ी पर पीछे से किसी ने फायरिंग कर दिया जिसमें विधायक की स्कार्पियों गाड़ी का शीशा टूट हो गया। हालांकि किसी को चोट नहीं आई। विधायक एवं उनके साथ गाड़ी में बैठे अन्य सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
भाजपा विधायक काली प्रसाद देर शाम सलेमपुर के चकरवां बहोरदास अपने वरिष्ठ कार्यकर्त्ता रवीन्द्र श्रीवास्तव के घर दिवाली की शुभकामना एवं मिठाई देने गए हुये थे। उनके घर से लौटते समय पयासी सलेमपुर मार्ग पर बरसीपार गांव के आसपास पहुंचे तब तक सामने से लक्ष्मीं मूर्ति लेकर विसर्जन हेतु सैकड़ो की संख्या में युवा जा रहे थे। जुलूस में चल रहे लोगों ने विधायक की गाड़ी को साइड देकर बाहर निकलवाया पर उनकी गाड़ी जैसे ही बाहर निकली तभी किसी ने उनकी गाड़ी पर फायर कर दिया जिसमें विधायक काली प्रसाद और उनके साथ के सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित बच गए। गाड़ी का कांच क्षतिग्रस्त हो गया। बदमाश घटना के बाद भाग निकले।
विधायक काली प्रसाद ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को फोन से दी। सलेमपुर पुलिस मय फोर्स मौके पर पहुंची और तहकीकात में जुट गयी।उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी आदि सभी जिम्मेदार अधिकारी घटना की जानकारी में लग गए।
सीओ सलेमपुर ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है, जल्द ही खुलासा हो जाएगा।