मोहन द्विवेदी की रिपोर्ट
देवरिया जनपद के सलेमपुर तहसील अन्तर्गत ग्राम चांदपलिया में बिगत 18 दिसंबर को विद्युत करेंट लग जाने से एक बंदर घायल हो गया जिसका ग्रामीणों की मदद से पशु चिकित्साधिकारी सलेमपुर द्वारा इलाज कराया गया।
परन्तु अंत में उसे बचाया नहीं जा सका और 20 दिसंबर की सुबह में उस बंदर ने सदैव के लिए अपनी आंखें मूंद ली जिसका अंतिम संस्कार नदावर घाट पर छोटी गंडक नदी के किनारे संतोष शर्मा, नितेश शर्मा, मनोज शर्मा, बलिराम शर्मा, राम केवल भारती, हरिंदर चौहान, अनुराग, निलेश, गोमा चौहान, आदि ग्रामीणों की मदद से किया गया।
दिनांक 29 दिसंबर दिन मंगलवार को बंदर के मौत वाले स्थान पर हनुमान जी का ध्वज गाड़ कर हनुमान जी की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात संतोष शर्मा, मनोज शर्मा डाक्टर श्याम नारायण द्विवेदी, अंगद यादव, गुलाब गुप्ता, दिग्विजय मिश्रा, दिलीप गुप्ता, सर्वेश द्विवेदी, दुर्गा पांडेय, लक्ष्मीकांत दुबे, नितेश शर्मा, सोनू गुप्ता, शैलेश शर्मा, राकेश शर्मा, मनीष गुप्ता, राजीव कुमार, माधोलाल गुप्ता, जयप्रकाश, डाक्टर दुर्गेश गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, सूरज गुप्ता, धन्नू गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, मुकेश गुप्ता, विनीत गोड़ आदि की मदद से एक बालभोग का आयोजन किया गया जिसमें चाॅदपलिया के सैकड़ों बच्चों ने बालभोग किया।