मृत्युंजय प्रसाद की रिपोर्ट
देवरिया। उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री युवा कल्याण परिषद डॉक्टर विभ्रात चंद्र कौशिक ने मंगलवार को बरहज के गेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार युवाओं को खेल सामग्री देने जा रही है जिसमें 4 फुट बॉल 4 बालीबाल दो नेट एक गोला दो जूते चेस्ट मशीन एवं बच्चियों के खेल सामग्री समेत कुल 12 खेल सामग्री दे रही है। इसके अलावा सरकार ने प्रदेश के अंदर किसी भी ग्राम सभा या संस्था द्वारा यदि 3 एकड़ जमीन उपलब्ध कराया जाता है तो युवाओं के उत्थान के लिए एक मिनी स्टेडियम बनाया जायेगा यदि जमीन कम है तो वहां जिम खोलने का संकल्प लिया जायेगा जिसकी कीमत ढाई से तीन करोड़ की लागत में बनकर तैयार होगा जिसे उक्त ग्रामसभा को सौंप दिया जायेगा। सरकार ने योवाओं के उत्थान में करीब के पंद्रह सौ करोड़ का बजट पास किया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में हमारी सरकार एक एक यूथ हब बनाएगी जहां कौशल विकास मिशन के तहत युवाओं को 1 वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाएगा इस दौरान प्रत्येक युवाओं को 25 सौ रूपये मानदेय एवं आने जाने का बस किराया व सरकारी प्रमाण पत्र देगी जिससे जिससे युवा आसपास के जगहों पर मोबाइल लैपटॉप रिपेयर कर रोजगार करने से लाभान्वित होंगे उन्होंने कहा कि स्टेडियम स्थापित होने से युवा वर्ग सेना पुलिस अर्धसैनिक बल होमगार्ड इत्यादि की तैयारियां आसानी से कर लेंगे क्यों की पूर्वांचल पिछड़ा इलाका होने के कारण युवाओं को संपूर्ण व्यवस्थाएं नहीं मिल पाती है इसी के तहत प्रधान मंत्री ने खेलो इण्डिया खेलो का एक स्किम निकाला है जिससे हम युवाओं को लाभवांवित करेंगे।
कैप्टन हरिकेश सिंह, अजय यादव, दामोदर सिंह, अजय यादव, मनीष सिंह जलालुद्दीन अंसारी, डब्ल्यू श्रीवास्तव, राजन गुड्डू राव इत्यादि संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।