मोहन द्विवेदी की रिपोर्ट
देवरिया। नवसृजित थाना बरियारपुर का उद्घाटन राज्य मंत्री स्वतंत्रत प्रभार श्रीराम चौहान द्वारा पूजा, अर्चना के साथ शिलालेख का अनावरण कर एवं फीता काट कर किया गया।
श्री चौहान ने कहा कि बरियारपुर थाना अपनी भूमिका का निर्वहन बहुत ठीक तरीके से करेगा, भूमाफियाओं तथा अपराधियों पर अंकुश लगायेगा। इस थाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी कि जनमानस को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो । थाने बुराइयों पर अंकुश लगाते हैं साथ ही लोगों में सुधार लाने एवं सही जीवन जीने को प्रेरित भी करते हैं। थाने सुधार के केंद्र होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को भी चाहिए कि यदि कोई समस्या आती है तो कोशिश करनी चाहिए कि उसका समाधान आपसी भाईचारे व सद्भाव से करें।
सदर सांसद डा रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि पूरे प्रदेश में थानों की संख्या बढ़ाने का काम माननीय मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा किया जा रहा है जिससे जनता की सुरक्षा को और अधिक सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि बिना जनसहयोग के अपराध पर नियंत्रण नहीं किया जा सकता। अपराध नियंत्रण में सभी की भूमिका होनी चाहिए। यहां की जनता को भी चाहिए कि पुलिस का सहयोग कर इस थाने को आदर्श थाना बनने में मदद करें।
सलेमपुर के सांसद रविन्दर कुशवाहा ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में थानों की संख्या बढ़ाने से अपराध नियंत्रण में आसानी होगी।
रामपुर कारखाना के विधायक कमलेश शुक्ल ने कहा कि बरियारपुर थाना बन जाने से अब इधर के लोगों को अपनी समस्याओं के लिए बहुत परेशानी नहीं होगी।
देवरिया के जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा कि इस न्ए थाने के सृजन से सुदूर क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद होगी।
पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक सहित सभी गणमान्य लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 5 नये थाने बनने से अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण में और अधिक अंकुश लग सकेगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से गन्ना शोध संस्थान के उपाध्यक्ष नीरज शाही, पूर्व विधायक रवीन्द्र प्रताप मल्ल, सदर उपजिलाधिकारी सौरभ सिंह, अग्नि शमन अधिकारी एस एस राय, सलेमपुर सीओ श्रीयश तिवारी, प्रकाश चन्द्र पाण्डेय, गंगा शरण पांडेय, अजय शाही, भूपेंद्र सिंह, कृपाशंकर उपाध्याय, नागेश पति त्रिपाठी, दीपक जायसवाल,अम्बिकेश पांडेय, सत्येंद्र मणि त्रिपाठी सहित सभी अधिकारी एवं क्षेत्रीय संभ्रांत जन उपस्थित थे।