मोहन द्विवेदी की रिपोर्ट
देवरिया। भाटपार रानी नगर के मदन मोहन मालवीय महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वार युवा पखवाड़े कार्यक्रम के निमित्त मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के संयोजक नगर छात्रा प्रमुख ज्योति मोर्या ने कहा कि भारतीय संस्कृति एवं स्त्रीत्व आदर्श के सौंदर्य की आभा को अलंकृत करने का सर्वोत्तम पक्ष हैं उनके द्वारा रचाई गई मेहंदी, विद्यार्थी परिषद सदैव से ही भारतीय नारी शक्ति को बल और मंच देने का सर्वोत्कृष्ट प्रयास करते आ रहा है। इसी प्रयास को प्रगाढ़ता देने के क्रम में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं।
कार्यक्रम सह संयोजक सोनम ने कहा कि इस प्रतियोगिता में कुल 22 बहनों ने सहभागिता किया हैं। भारतीय नारीशक्ति के मध्य सुचिता और समन्वय स्थापित करना ही इस कार्यक्रम आयोजन की नीति हैं। निर्णायक मंडल में डा पूनम यादव एवं डा कनकलता पांडेय रहीं।
इस प्रतियोगिता में महक उपाध्याय, मनीषा कुमारी, अंजलि कुमारी, प्रिया शर्मा,अल्का यादव, अफसाना खातून, निशु कन्नौजिया, नेहा कुमारी, सोनम कुमारी, नेहा वर्मा, राजनंदनी, विनीता, प्रीति चौहान,नेहा यादव, पूनम, गुंजन, अमर, काजल, सोनाली रावत, नीरज ठाकुर, सुनीता, सुप्रिया, प्रियांशी, अंजली आदि छात्राओं ने सहभागिता की।