मृत्युंजय प्रसाद की रिपोर्ट
देवरिया। उत्तर प्रदेश देवरिया जिले के सलेमपुर थाना कोतवाली क्षेत्र के भार्गव कोरड़ा निवासी युवक सुधीर यादव की लाश तीन दिन बाद बभनौली के समीप कोईलाड़ नाले में मिली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ज्ञातव्य हो कि सलेमपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के भार्गव कोरड़ा निवासी 20 वर्षीय सुधीर यादव पुत्र वकील यादव शुक्रवार की दोपहर के समय भटनी पिवकोल मार्ग पर बने पक्के पुल के पास कोईलाड़ में स्नान करने गया था। स्नान करते समय पानी मे डुब गया।डुबने की सूचना गांव व आसपास के लोग कोईलाड़ नाले के पास पहुंच कर सुधीर की तलाश करने लगे। उस समय पानी का बहाव तेज होने की वजह से डूबे युवक की तलाश नहीं हो पायी।
हालांकि परिजनों ने हार नहीं मानी और लगातार खोज अभियान में लगे रहे। सुधीर के डूबने के तीसरे दिन बभनौली के समीप उसकी लाश परिजनों के अथक प्रयास व ग्रामीणों के सहयोग से मिल गया। ऐसा बताया जाता है कि सुधीर अपने घर बहुत ही होनहार लड़का था और खेलकूद में उसकी काफी रुचि थी। सुधीर का शव घर पहुंचा तो परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। इस घटना से गांव के लोगों में भी मायुसी छाई हुई थी।