मृत्युंजय प्रसाद की रिपोर्ट
देवरिया:। जिले के लार क्षेत्र के सरकड़ा गांव में मंगलवार की देर रात एक विवाहिता का शव दुपट्टे के सहारे ग्रिल से लटकती मिली। विवाहिता की मां ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, लार कस्बे में रहने वाले मुरली प्रसाद गौड ने अपनी बेटी चंदा का विवाह 13 मई वर्ष 2019 में क्षेत्र के ही सरकड़ा गांव के निवासी दद्दन गौड़ के पुत्र संदीप गौड़ से की थी। मां ने आरोप लगाया है कि विवाह के समय अपनी क्षमता के अनुसार दान-दहेज भी दिया था। लेकिन विवाह के बाद ससुरालवालों की मांग बढ़ती गई जिसे मुरली प्रसाद पूरा नहीं कर पाए। इसी बात को लेकर ससुरालवालों ने चंदा की हत्या कर दी। उधर, ससुरालवालों का कहना है कि चंदा ने दुपट्टे के सहारे फांसी लगा कर जान दे दी।
प्रभारी एसओ प्रभुदयाल सिंह ने कहा कि संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उम्मीद है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति साफ हो जाएगी। पुलिस घटना की तहकीकात करके मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।