मोहन द्विवेदी की रिपोर्ट
देवरिया। यू पी 52 बटालियन एवं पर्यावरण प्रहरी शमशाद मलिक सह आयोजक पहल सेवा संस्थान द्वारा पर्यावरण के संरक्षण को लेकर जागरूकता पर यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उप जिलाधिकारी ओमप्रकाश बरनवाल द्वारा बापू इंटर कालेज के प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर किया गया। यूपी 52 बटालियन एनसीसी कैडेट के छात्र छात्राओं ने अपनी पूरी टीम के साथ परेड करते तथा अपने हाथों में पर्यावरण संरक्षण से संबंधित आकर्षक पोस्टरों के साथ रैली निकाली।
यह जागरूकता रैली बापू इंटर कालेज से चल कर मेन रोड, सोहनाग मोड़, ओवरब्रिज एवं गांधी चौक होते हुए तहसील गेट तक गई। यात्रा के बीच में सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने भी साथ दिया। पोस्टरों के माध्यम से एनसीसी कैडेट्स रैली को बहुत ही आकर्षक बनाते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे थे। इस दौरान आयोजन की समस्त जिम्मेदारी पहल सेवा संस्थान की रही।
पर्यावरण प्रहरी शमशाद मलिक द्वारा उपस्थित सभी संभ्रांत जनों को गमले सहित पौधे भेंट किए गए।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष सलेमपुर जे. पी. मद्देशिया, चेयरमैन मझौली राज गौरीशंकर गुप्ता, बापू इंटर कालेज के प्रधानाचार्य संतोष चौरसिया, शमशाद मलिक, ओम नारायण तिवारी, सेंट जेवियर्स के प्रधानाचार्य वी. के. शुक्ल, आर. एल. एकेडमी के प्रबंधक संदीप श्रीवास्तव, पहल सेवा संस्थान के अध्यक्ष राजीव मिश्र, जुगनू सिंह, अब्दुल कादिर, सतीश पांडेय, प्रतीक तिवारी, मुकेश तिवारी आदि अनेकों गणमान्य लोग अपनी उपस्थिति के साथ इस रैली की शोभा बढ़ाये।