मोहन द्विवेदी की रिपोर्ट
देवरिया जनपद के लार विकास क्षेत्र के नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिण्डी पर एक स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक रविवार को अब इस तरह के आयोजन प्रदेश के सभी न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित किया जायेगा, जिसके नोडल अधिकारी संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधीक्षक होंगें। पिण्डी स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य मेले का यह आयोजन लार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डा. बी.बी. सिंह के देख रेख में हुआ, जिसमें सभी ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श एवं दवा इत्यादि का वितरण किया गया और साथ ही भारत आयुष्मान गोल्डेन कार्ड के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आयुष्मान कार्ड का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डा.डी.एन. दूबे, डा.ए.पी.सिंह, डा.सचिन शर्मा, फार्मासिस्ट मु.अजमल, अनिल कुमार पांडेय एवं पिंडी, खेमादेई, जमसड़ा, चुरिया, कौसड़ एवं डुमरी सब-सेंटरों की जी.एन.एम, ए.एन.एम तथा इनसे संलग्न गांवों की सभी आशा कार्यकत्री, सहायिका इत्यादि ने उपस्थित होकर इस स्वास्थ्य मेले में अपना योगदान निभाया।