मुख्यमंत्री ने 16 दिव्यांगजनो को दी मोटरराईज्ड ट्राई साइकिल
मृत्युंजय प्रसाद की रिपोर्ट
देवरिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने देवरिया में चीनी मिल ग्राउन्ड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 16 दिव्यांगजन मोटरराईज्ड ट्राई साइकिल तथा विकास खण्ड भलुअनी अन्तर्गत ग्राम कोरया निवासी एक अति कुपोषित बच्ची के परिजनों को राष्ट्रीय पोषण माह के तहत दुधारु गाय व पोष्टिक डाली प्रदान किये। इस दौरान उन्होने कहा कि देवरिया को विकास की प्रक्रिया में अग्रणी रखना एवं देवरिया कही भी उपेक्षित महसुस नही करेगा, यह हमारी जिम्मेदारी है और रहेगी।
मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ ने आयोजित इस कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन के साथ शुभारम्भ किया एवं स्व0 विधायक श्री जन्मेजय सिंह के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। उन्होने कहा कि भारी अतिवृष्टि से देवरिया एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश में जन जीवन अस्त-व्यस्त रहा है, जिसके कारण कल जनपद के विकास के लिये परियोजनाओं का लोकार्पण/ शिलान्यास आनलाईन करना पडा। देवरिया के साथ आत्मीय लगाव है। यहां की समस्याओं को जानता हूॅ तथा समाधान के लिये तत्पर हूॅ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस बीमारी से सभी देश जुझ रहे है। किसी भी बीमारी में लापरवाही सबसे खराब होती है। हम सभी को लापरवाही नही करनी है, जब तक कि वैक्सिन नही आती है। बचाव ही इसका निदान है। मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा ‘‘दो गज की दूरी सबके लिये जरुरी’’ कही हुई बात को सभी को अपनाना होगा। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस के बचाव के साथ ही इस महामारी के गाइडलाइन का पालन करने के साथ ही साथ विकास कार्यो को भी जनता तक पहुॅचाने का कार्य किया जाना होगा। उन्होने कहा कि अतिवृष्टि एवं आपदाओं में संसाधन कम पड जाते है। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस से प्रभावित ऐसे संवेदनशील गांव में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता अनिवार्य रुप से सुनिश्चित कराये जाने का कार्य किया जाये। उन्होने यह भी कहा कि व्यवहार में स्वच्छता को आदत का हिस्सा बनाये, उन्होने कहा कि मासूमों की जान को बचाना, यानि देश के भविष्य को बचाना है। देश का भविष्य स्वस्थ व सुरक्षित रहेगा तभी देश समृद्ध व आगे रहेगा। उन्होने कहा कि जनपद में स्वच्छता व जल निकासी की व्यवस्था बनायी जा रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोई विश्वास नही किया होगा कि देवरिया में भी मेडिकल कालेज बनेगा। इस मेडिकल कालेज का नाम देवरहवा बाबा के नाम से रखा गया, वे युगदृष्टा थे। इस मेडिकल कालेज का युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य चल रहा है। अगले सत्र में एम0बी0बी0एस0 की पढाई शुरु कर दी जायेगी। अब यहां के नौजवानो को देश-विदेश में पढने के लिये नही जाना पडेगा, बल्कि देवरिया में ही उन्हे पढाई की सुविधा मिलेगी एवं लोगो के उच्च स्तरीय इलाज की सुविधा देवरिया में ही मिलेगी। उन्होने यह भी कहा कि देवरिया जिले व कस्बे के अन्दर मेडिकल कालेज का होना एक बहुत बडी उपलब्धि है। उसके अनुरुप अच्छी सुविधायें यथा अच्छी सडके, पार्क, जल निकासी, पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराया जाना भी प्राथमिकताओ में है।
आजादी के लडाई में देवरिया के योगदान का स्मरण करते हुए कहा कि 1942 के भारत छोडो आन्दोलन में अपना बलिदान देने वाले शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी के नाम से संग्रहालय बनेगा तथा शहीद सोना सोनार के नाम से गंडक नदी के सेतु का नामकरण किया जायेगा। उन्होने शहीदों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया। उन्होने यह भी कहा कि स्व0जन्मेजय सिंह के नाम पर पार्क का नामकरण होगा ताकि उनके स्मृतियों को उसे जोडा जा सके।
मुख्यमंत्री ने सम्बोधन में कहा कि बाढ प्रभावित क्षेत्रो का भ्रमण करने का निर्देश कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को दिया गया था, जिसके क्रम में उनके द्वारा रुद्रपुर एवं बरहज तहसील अन्तर्गत बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया गया। समस्याओं को जाना गया तथा राहत किट का भी वितरण किया गया। उन्होने यह भी कहा कि जनहानि व किसी प्रकार के नुकसान के लिये राहत कार्य को 24 घंटे के अन्दर पुहॅचाये जाने का निर्देश दिया गया है तथा किसानो के फसलो के नुकसान के लिये मुआवजा के भुगतान भी शीघ्रता से किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। पर्वो के पहले सडको को गडढामुक्त किये जाने के भी निर्देश दिये गये है। सडको के चैड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। सामान्य जन की जीवन में खुशहाली लाने का कार्य सरकार करेगी।
श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लाकडाउन में जनता की जान बचाने एवं प्रवासी श्रमिकों, कामकारों को सुविधाजनक तरीके से घर पहुॅचाने का कार्य किया गया। प्रदेश में आये 40 लाख प्रवासी श्रमिकों को भोजन, राशन देने का कार्य किया गया। स्थानीय स्तर पर भी रोजगार देने की कार्यवाही की गयी है, जो बैंको से लोन लेकर स्वरोजगार स्थापित करना चाहते है, उन्हे बैंक ऋण भी उपलब्ध कराये जाने का कार्य किया जा रहा है। गरीब कल्याण योजना के तहत भी उन्हे लाभान्वित किया जा रहा है। सभी प्रकार की पेशनों की माह सितम्बर तक की धनराशि एडवान्स में ही उनके खातो में भेज दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानो के साथ छल करने की छूट किसी को भी नही दिया जा सकता है। कृषक हित में कृषि बिल पारित कर ‘‘वन नेशन-वन मार्केट’’ की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारन्टी होगी तथा इसकी धनराशि किसानो के खातो में सीधे भेजी जा रही है। अब कृषक मंडी के बाहर भी उपज को उचित दाम पर बेच सकते है। उस पर किसी प्रकार का शूल्क नही लगेगा।
कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि 35 लाख की जनसंख्या वाले इस जनपद की ओर मा0 मुख्यमंत्री द्वारा 159 कार्य परियोजनायें लागत 466 करोड़ की लोकार्पित/शिलान्यास कर सौगात दी है, इसके लिये हम सभी जनपदवासियों की ओर धन्यवाद ज्ञापित करते है। उन्होने संग्रहालय, जलजमाव के निकासी की व्यवस्था तथा शहीदो के सम्मान में मा0 मुख्यमंत्री द्वारा किये गये कार्यो के प्रति कृतज्ञता भी व्यक्त की।
मत्स्य राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद ने भी जनपद के विकास के लिये मुख्यमंत्री द्वारा घोषित एवं दी गयी सौगातो के प्रति आभार व्यक्त किया। सदर सांसद रमापति राम त्रिपाठी एवं भाजपा के उपाध्यक्ष अजय शाही ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
मा0 मुख्यमंत्री द्वारा जिन दिव्यांगजनो को मोटरराइज्ड साइकिल प्रदान की गयी उसमें राम प्रताप निवासी ग्राम बेलकुन्डा, गुलाब यादव ग्राम नकटापार, राकेश कुमार भारती ग्राम जंगल इमलिहां, धर्मदेव ग्राम बेलकुन्डा, नागेन्द्र यादव ग्राम डालिन बरियारपुर, उषा देवी ग्राम घोहरियां, भोला नाथ पटेल ग्राम बरठा लाला, ममता ग्राम हरपुर देवरिया, अब्दूल हाकिम ग्राम मेहरौना, हामिंदा खातून ग्राम नहरौना, सतेन्द्र यादव ग्राम सजवलिया, राम सिंह यादव ग्राम सिरजम देवरिया, अशोक कुमार अमर कालोनी देवरिया, अजय कुमार सुर्तीहट्टा चैराहा देवरिया, सुरजीत प्रजापति निवासी दुर्गा मंदिर देवरिया सम्मिलित रहे।
विकास खण्ड भलुअनी ग्राम कोरया निवासी परिधी उम्र 4 वर्ष 4 माह जिसका वजन 9 किलो 800 ग्राम है। यह बच्ची अतिकुपोषित की श्रेणी में है, इसके सुपोषित किये जाने के लिये मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा उसकी माता कौशल्या को दुधारु गाय, सहजन का पौधा तथा पोषण युक्त डाली अपने हाथो से प्रदान किये। यह दुधारु गाय मा0 मुख्यमंत्री कुपोषित योजना के द्वारा पशुपालन द्वारा उपलब्ध करायी गयी। कार्यक्रम का संचालन श्रीनिवास मणि एवं मंजू पाण्डेय द्वारा किया गया।
आयोजित इस कार्यक्रम में मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर, जिलाधिकारी अमित किशोर, पुलिस अधीक्षक डा0श्रीपति मिश्र, सी0डी0ओ0 शिव शरणाप्पा जी0एन0, सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा, गन्ना विकास अध्यक्ष नीरज शाही, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव, सलेमपुर विधायक काली प्रसाद, रामपुर कारखाना विधायक कमलेश शुक्ला, नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह, अम्बिकेश पाण्डेय, सत्येन्द्र मणि सहित भाजपा पदाधिकारी गण प्रबुद्धजन, सी0वी0ओ0 डा0विकास साठे, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आलोक पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकान्त राय , जिला दिव्यांगजन अधिकारी मीनू सिंह सहित अन्य प्रशासनिक व विकास विभाग से जुडे अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।