मत्युंजय की रिपोर्ट
देवरिया। सलेमपुर कोतवाली के मनिहारी गांव के पास ट्रक और कार की जबरजस्त आमने-सामने की टक्कर हुई। जिसमे कार में सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई, जबकि तीसरे युवक ने जिला अस्पताल में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीनो शवो को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के भरौली गाँव निवासी अजय 26 वर्ष पुत्र रामचन्द्र अपने दोस्त सोनबरसा निवासी धन्नू 25 पुत्र राजेश्वर और जीतेन्द्र 28 के साथ किसी कार्य से गोरखपुर कार से गये थे। तीनो स्टेट बैंक के कर्मचारी बताए जा रहे हैं। बीती रात दो बजे कार से वो अपने घर वापस आ रहे थे। अभी वे देवरिया-सलेमपुर रोड़ पर स्थित मनिहारी गांव के समीप पहुंचे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार की अज्ञात ट्रक ने उनकी कार को सामने से जोरदार टक्कर मारी। जिससे कार के परखच्चे उड़ गये। तेज आवाज की टक्कर ने गाँव में सो रहे लोगों को नींद से जागने पर मजबूर कर कर दिया। लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। लोग अभी वहाँ पहुंचते कि तब तक चालक ने ट्रक बैक कर गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना देकर कार का फाटक तोड़ सवार युवकों को बाहर निकाला, जिसमें दो की सांसे बंद हो चुकी थी। एक युवक धन्नू की सांसे चलती देख उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां ईलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। तीनो युवकों के शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।